उत्तराखंड Express ब्यूरो
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी के 20 मई को प्रस्तावित चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रस्तावित चुनाव में प्रदेश सदस्य समिति के कोषाध्यक्ष व पूर्व में दो बार विकासखंड पुरोला के अध्यक्ष विनोद रतूडी ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है ।
रतूड़ी पूर्व में DAV PG कॉलेज देहरादून में संयुक्त सचिव रह चुके हैं , सन 1999 में शिक्षक संगठन में आने के बाद रतूड़ी ने शिक्षक संघ हितों के लिए हमेशा दिन-रात कार्य किया ।रतूड़ी द्वारा 6वे वेतन आयोग व NPS की लड़ाई उत्तरकाशी से लेकर दिल्ली तक लड़ी गई है । रतूड़ी ब्लाक अध्यक्ष से लेकर वर्तमान तक राज्य स्तर पर शिक्षक संगठन के विभिन्न पदों पर रह कर शिक्षक हितों के लिए सदैव लडते रहे । रतूड़ी 26 वर्षो के कार्यकाल में शिक्षक हितों के लिए निरंतर संघर्ष किया जाता रहा हैं । उनके समर्थकों का कहना है कि वर्तमान में जिले की स्थिति को देखते हुए रतूड़ी का अध्यक्ष बनना नितांत आवश्यक है । अध्यक्ष पद पर दावेदारी पेश करते हुए रतूड़ी ने कहा की वे हमेशा शिक्षकों की लड़ाई के लिए आगे रहेंगे और जनपद उत्तरकाशी को शिक्षक समस्या विहीन बनाने का भरसक प्रयास करेंगे ।
उन्होंने सभी सम्मानित डेलिगेट्स से अपने वोट और सपोर्ट की अपील की है ।