जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रधांलुओं की सुविधा के लिए यमुनोत्री धाम पैदल यात्रा मार्ग पर बनाये गये शौचालय शो पीस बनकर रह गये हैँ!इन शौचालयों में आवश्यक संसाधन न होने के कारण श्रधांलुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!सामाजिक युवा कार्यकर्त्ता महावीर पँवार के अनुसार
यमुनोत्री धाम यात्रा पैदल मार्ग में सुलभ शौचालय बनाए गए हैं जिनमें से एक भैरव मंदिर के नीचे है जिसमें पानी भी नहीं आ रहा है और अंदर लाइन तक नहीं जुड़ी है, दूसरा भैरव मंदिर और देव दर्शनी के नीचे है जिसमें दो शौचालय बनाए जाने थे लेकिन जब एक ही बना हुआ है और उसमें भी पानी भी नहीं फिट है और शो पीस बना हुआ है, तथा पिछले कई दिनों से ताला लगा हुआ है, तीसरा यमुनोत्री में हनुमान मंदिर के ऊपर जिसका गड्ढा फटा हुआ है जो कि पूरे रास्ते में गंदगी बह रही है और वहीं गंदगी स्नान कुंड और मंदिर तक जा रही है, महावीर पँवार का कहना है कि विभाग के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है और बार बार बोलने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है।इस तरह बजट की लीपापोती बर्दाश्त नहीं होगी।युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता महावीर पँवार ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी और संबंधित विभाग के अधिकारीयों से तत्काल सज्ञान लेकर देश प्रदेश से आने वाले श्रदालुओं की सुविधा हेतु उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है।