जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद की यमुनाघाटी के कई गावों में आज दोपहर बाद हुई ओला वृष्टि व मूसलाधार बारिश से कस्तकारों को भारी नुकसान हुआ है!यहाँ ठकराल, बनाल, बड़कोट व मूंगरसंती पट्टी के दर्जनभर गावों में आज बुधवार को मूसलाधार बारिस के साथ जमकर ओला वृष्टि हुई, जिससे कास्त कारों की धान, गेहूँ, टमाटर सहित बागवानी फसलों को भारी नुकसान हुआ है!मोल्डा, पौन्टी, बड़कोट,सहित धारमंडल क्षेत्र के स्यालब, सुकन, कुर्सिल, गौल फ़ूलधार, किसाला, नगानगांव,थान, मसालागांव खाण्ड आदि गांवों में भारी ओलावृष्टि से काश्तकारों की आलू,धान व फल दार वृक्षों को भारी नुकसान पहुंचा है!ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से ओला वृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है!