उत्तरकाशी ब्रेकिंग : गंगोत्री राजमार्ग पर नालु पानी के पास यात्रा बस सड़क पर पलटने की सूचना, पुलिस मौके पर
नालूपानी धरासू के पास एक यात्री बस सडक पर पलटने की सूचना है।पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना।
उक्त बस में 41 लोग सवार बताए गए हैं जिममे 8-10 लोगों की हल्की चोटें आई है जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुण्डा में भेजा गया है।