जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
थाना बड़कोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 25.05.2025 को समय करीब 3-4 बजे संतोष पुत्र बूटा राम 25 निवासी स्यालव थाना बड़कोट नगाड़ से बुलोरो UK03TA1142 लेकर बड़कोट के लिए चला था जिसका वाहन नगाड़ 1 km आगे सड़क से नीचे करीब 70-80 मीटर गिर गया जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। मौके पर पुलिस sdrf मौजूद हैं।
गाड़ी मालिक यशवंत पायल पुत्र जयवीर स्यालना थाना बड़कोट