जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
सीमांत विकासखंड मोरी के एक गाँव में भेड़-बकरी चराने जंगल गए व्यक्ति की देवदार का पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गईं।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड के ढाटमीर गांव निवासी जयवीर सिंह (42 वर्ष), पुत्र तालीराम, रविवार सुबह भेड़-बकरियों के साथ जंगल गये थे। खराब मौसम के चलते अचानक एक विशाल देवदार का पेड़ गिरने से जयवीर सिंह उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी, सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया! जयवीर सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, तथा गाँव में मातम पसरा है!क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घटना पर दुःख ब्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया है!