पर्यटन स्थलों व तीर्थ धामों पर सुविधाओं का विस्तार करना सरकार की प्राथमिकता : रामसुंदर नौटियाल

 

जयप्रकाश बहुगुणा

चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी

भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
(दर्जधारी राज्य मंत्री) रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि तीर्थ स्थलों तक पहुंचने वाले मार्गो पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर अतिथि गृहों और विश्राम गृहों को खुलवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि इससे प्रमुख स्थलों पर पर्यटकों के लिए आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करके पर्यटन को बढ़ावा मिलता है।

रविवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 साल देश की सीमा पर सेवा देने के बाद आई टी बी पी से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह रावत ने पर्यटन विभाग के सहयोग से ग्रीन वैली गेस्ट हाउस की शुरुआत की जिसका उद्घाटन राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल ने किया।
उन्होंने यहां रुके “पर्यटकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि उत्तरकाशी जनपद में विश्व प्रसिद्ध 2 धाम गंगोत्री व यमुनोत्री है।पर्यटकों के लिए उसी स्तर से आवास सुविधाएं प्रदान करना पर्यटन व गेस्ट हाउस संचालकों का उद्देश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर गेस्ट हाउस के प्रबंधक विक्रम सिंह रावत ने कहा कि 20 साल उन्होंने सीमाओं में रहकर देश की सेवा दी है। और अब उनका प्रयास होगा कि पर्यटक यहां आकर यहां के लोकगीत ,पहाड़ी भोजन, पहाड़ी बोली-भाषा और खेती-किसानी का भी अनुभव कर सकेंगे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी,उदय पाल सिंह परमार, चंद्रपाल सिंह राणा,बिन्नी नेगी, ज्योत सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह रावत, विमला, पूनम रमोला,गंभीर सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में पर्यटक व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *