उत्तरकाशी ब्रेकिंग: ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

 

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

चिन्याली सौड़

आज दिनांक 25 मई 2025 को थाना धरासू के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बनचौरा, नैनबाग रोड पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन *(UK10CA 0592 ट्रक)* बनचौरा नैनबाग के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 07 मीटर नीचे सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त ट्रक में चार व्यक्ति सवार थे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, शेष तीन व्यक्ति ट्रक के अंदर ही फंसे हुए थे जिन्हें SDRF टीम द्वारा जिला पुलिस के साथ मिलकर तत्काल घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा गया।

*घायल व्यक्तियों का विवरण*
1.चंदन महतो पुत्र श्री सुग्रीव महतो निवेश बैरिया विवारी टोला बेतिया बिहार।
2.वीर महतो पुत्र श्री लक्ष्मी महतो उम्र 50 वर्ष निवासी लालगढ़ बेतिया बिहार।
3.प्रकाश चौहान पुत्र श्री अतर सिंह चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी कंड़ीसौड़ थाना छाम टिहरी।

*मृतक का नाम*
संजय थापा पुत्र श्री गोकुल थापा उम्र 44 वर्ष निवासी थारवाली आर्केडिया ग्रांट मोहल्लेवाला देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *