उत्तरकाशी :सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ भारती संघठन ने किया श्री राम भजन व हवन यज्ञ का आयोजन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी

 

22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मातृ भारती संगठन सरस्वती शिशु मंदिर नौगांव के द्वारा हवन यज्ञ एवं राम भजन का आयोजन किया गया, जिसमें मातृ भारती संघठन से जुड़ी महिलाओं और राम भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की । कार्यक्रम में सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया जिसमें राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए यज्ञ किया गया और स्थानीय देवभूमि उत्तराखंड के देवी देवताओं को याद करते हुए राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी राम भक्तों ने भगवान से प्रार्थना की, इस अवसर पर यज्ञ और हवन करते हुए सभी राम भक्तों ने राम के जय-जय कारों के साथ राम धुन में मधुर भजन गाकर के पूरे वातावरण को राम मय बना दिया इस प्रकार मां सरस्वती के प्रांगण में सरस्वती माता का बंधन अभिनंदन करते हुए हवन यज्ञ का आयोजन हुआ! मातृ भारती संगठन से जुड़ी महिलाओं ने भगवान राम के भजन गाकर राम धुन में मगन हुई। हवन यज्ञ में में मोहन प्रसाद शास्त्री उनियाल द्वारा विधि विधान से श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को सफल बनाने के लिए के लिए उपस्थित सभी यजमानों के साथ साथ मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ कर देश क्षेत्र और देश की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में मातृ भारती की अध्यक्षऔर समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती स्वतंत्री बंधनी, सचिव श्रीमती राजेश्वरी मंत्री श्रीमती ममता पवार,विद्यालय के प्रबंधक जगजीवन राम बधानी, संगीता नौटियाल, कविता चौहान ,पूनम थपलियाल ,कविता बिजल्वाण , सुषमा बंधाणी , अरुणा देवी, सोनिया देवी, अमृता देवी, राजेश्वरी सिलवाल, विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य पुलम सिंह पवार, आचार्य प्रेमलाल नौटियाल, गिरबीर सिंह राणा, राजेश कुमार, राहुल, कुमारी नेहा, कुमारी हिमानी, कुमारी रिंकी, श्रीमती मनीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *