जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
दौलत राम रंवाल्टा राजकीय इंटर कालेज नौगांव में स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मंगलवार को शुभारम्भ हुआ।
कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्या रीना रावत ने किया। सात दिवसीय कैंप में रंवाल्टी, जौनपुरी, जौनसारी व बंगाणी बोली भाषा सहित विभिन्न संगीत, नृत्य, योग खेलकूद आदि गतिविधियों पर बच्चों के हुनर को उकेरा जायेगा।
कार्यक्रम में शामिल रंगकर्मी /पत्रकार तिलकचंद रमोला ने रंवाई की संस्कृती को समृद्ध बताते हुए बच्चों को रवांल्टी बोली के प्रति जागरूक किया। तथा बोली की बारीकीयों से परिचित कराया!रमोला ने छात्र-छात्राओं को अपनी बोलचाल व दैनिक भाषा के तौर पर रन्वाल्टी बोली को शामिल करने की प्रेरणा दी!इस मौके पर एनसीसी आफिसर प्रमोद रावत ने कहा कि बच्चे उनकी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने को लेकर बच्चे खासे हर्षित है । इस मौके पर व्यायाम शिक्षक अवतार सिंह चौहान ने भी रवांई की बोली को समृद बताया। कहा कि आज रंवाई के संस्कृति को संवारने की जरूरत है । कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय की अध्यापिका अनिता तथा मास्टर ट्रेनर ज्योती रावत ने सात दिवसीय शिविर में छात्रों के हुनर को निखारने, उन्हे अच्छी शिक्षा देने का भरोसा दिया।