जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने जा रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा के तहत चल रहे सांस्कृतिक उत्स्व के तहत आज न्यू होली लाईफ इंटर कॉलेज बड़कोट में विद्यालय प्रबंधन द्वारा वार्षिक उत्स्व को बाल दिवस के रूप में मनाकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया !कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों से निजात पाने का संदेश दिया गया ! कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला माँ होती है, माँ ही बच्चों को स्कूल जाने की प्रेरणा देती है, व उनको विभिन्न संस्कारों से अवगत करवाती है !डोभाल ने कहा कि शिक्षा के उन्नयन के लिए निजी विद्यालयों द्वारा उत्कृष्ट प्रयास किये जा रहे हैं जो एक सराहनीय कदम हैं !विघायक संजय डोभाल ने न्यू होली लाईफ इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओं द्वारा स्किल डवलपमेंट के तहत लगाए गये स्टालों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अनुकरणीय व अभिनव प्रयास है !विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र -छात्राओं की शिक्षा के साथ उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का जो कार्य किया जा रहा है वह एक सराहनीय प्रयास है !उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्नयन के लिए उनसे जो भी मदद होगी ओ उसके लिए हर समय, हर सम्भव कोशिस करेंगे !इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित अथितियों का स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया !
विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने छात्रों को नशा, साइबर अपराध सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया !प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने भी छात्रों को खेल, सहित विभिन्न कानूनों की जानकारियां दी !कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के जिलाध्यक्ष माधव जोशी, विद्यालय प्रबंधक श्रीमती गायत्री बहुगुणा, प्रधानाचार्य अशोक डिमरी, प्रवीन बहुगुणा,कृष्णा परमार, दीपिका, संजय सेमवाल, अमित बेलवाल, पुरोला विधायक प्रतिनिधि जगदीश भारती, सैन्यकर्मी ममलेश सेमवाल, नीरज बंधाणी, सरिता बेलवाल, विद्यालय के समस्त कर्मचारी व अभिभावक, छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे !संचालन ओंकार बहुगुणा द्वारा किया गया !