उत्तरकाशी :राष्ट्रीय बालिका दिसस के अवसर पर पुलिस ने लगाया जनजागरुकता शिविर

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
उत्तरकाशी

स्कूली छात्राओं को महिला, बाल अपराधों एवं अधिकारों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज उत्तरकाशी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी विद्या मंदिर उत्तरकाशी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर बालिकाओं को महिला,बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों एवं महिला एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। जनजागरुकता शिविर में महिला उपनिरीक्षक गीता एवं महिला हेड कांस्टेबल माया गुसांई द्वारा छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में बढ रहे महिला एवं बाल अपराधों के साथ-साथ बाल भिक्षावृत्ति, साइबर सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। सभी छात्राओं को किसी भी प्रकार के महिला सम्बन्धी अपराध घटित होने एवं संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मॉड्यूल, आपातकालीन नम्बर 112 व महिला हेल्पलाईन नम्बर 9411112780 पर देने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *