उत्तरकाशी :केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं प्रत्येक ग्रामीण : डॉ स्वराज विद्वान

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
ब्रह्मखाल /उत्तरकाशी

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपद उत्तरकाशी के डुण्डा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामपंचायत हरेती भण्डारस्यूं में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत हरेती में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत हरेती के सभी ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास,कृषि, उद्यान, पशुपालन, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य विभागों द्वारा ग्रामीणों को अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी गई।डाॅ०सुश्री स्वराज विद्वान पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केंद्र में जो भी योजनाएं बनाई जाती है उसका केंद्र देश की गरीब जनता को ध्यान में रखकर बनाई जाती है जिससे देश के प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के हर व्यक्ति का अपने घर का सपना पूरा हो रहा है।हर घर नल जल के तहत प्रत्येक घर को सुध्द पेयजल उपलब्ध हो रहा है। आयुष्मान भारत के तहत हर व्यक्ति को साल भर में पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ की गारंटी मिल रही है। प्रत्येक परिवार को राशन उपलब्ध हो रहा है। प्रदेश में धामी सरकार उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे साथ ही प्रदेश में स्वरोजगार के लिए होमस्टे, महिला समूह,सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार देने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने को कहा।इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज सिलवाल, विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी राकेश विष्ट, ग्राम प्रधान श्रीमती हेमवती नौटियाल ने अपने विचार रखते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। सभा का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सुनील अग्निहोत्री द्वारा किया गया।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री मोहन जोगिला, भाजपा के वरिष्ठ नेता जयपाल सिंह राणा , श्रीमती जमना नौटियाल ,पुलम सिंह राणा सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष, युवा उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र वनाने, देश की समृद्धि,विरासत पर गर्व करने व भारत की एकता को सुदृढ़ वनाये रखने की सभी उपस्थित लोगों ने शपथग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *