उत्तरकाशी :गगंनानी में पौराणिक  कुंड की जातर (गंगनानी मेला )का हुआ रंगारंग आगाज,बाबा बौखनाथ की डोली ने किया मेले का शुभारंभ

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट/उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद की रंवाई घाटी का धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक गंगानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का पारंपरिक परंपरा के अनुसार मंगलवार को रंगारंग आगाज हो गया है। दोपहर में पूजा अर्चना के बाद विधिविधान के साथ स्थानीय आराध्य देवता बाबा बौखनाग की डोली ने मेले का शुभारंभ किया।
तीन दिवसीय यह गंगानी वसंतोत्सव 15 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
मेले के उद्घाटन अवसर पर मेला आयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मेले में पहुंची देवी देवताओं की डोलियों का भव्य स्वागत किया मेले में सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त करत किया तथा कहा है कि जिला पंचायत इस पौराणिक गंगानी मेले को भव्य रूप देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौराणिक मेले हमारी धरोहर हैं, जातरों से हमारी परंपरा जुड़ी हुई। इस परंपरा को बनाये रखे, जिसे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को विरासत के रूप में सौंप सकें।
मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छत्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। जिसके बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
वहीं मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगे हुए हैं, जिनके माध्यम से मेले में आए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। लोगों ने मेले में लगी चर्खी आदि का भी खूब लुत्फ लुत्फ उठाया तथा श्रद्धालुओं ने यहां त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व पालिका अध्यक्ष आतोल सिंह रावत, हिंदू जागृति संगठन से अध्यक्ष केशवगिरी जी महाराज, बौखनाग के पश्वा संजय डिमरी, अमित डिमरी, गोलू डोभाल, प्रदीप कैंतुरा, महावीर पंवार माही, घनश्याम नौटियाल, कुसुम सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी शामिल रहे। संचालन सुमन प्रसाद डिमरी व दिनेश भारती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *