जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं स्कूल की संस्थापिका गायत्री बहुगुणा, प्रबंध निदेशक मनोज जोशी और प्रधानाचार्य अशोक डिमरी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की। संस्थापिका गायत्री बहुगुणा ने विद्यार्थियों के भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार व टाइटल देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में विशेष रूप से देहरादून से आमंत्रित बाल गायिका आरजू सेमवाल ने मूल मूल केकू हसनी छे तू और दवाओं में याद रखना जैसे गीत गाकर खूब तालियां बटोरी, विद्यालय की संस्थापिका गायत्री बहुगुणा ने कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग अलग विषयों की पढ़ाई करके अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यो के लिए प्रबंधन ने पठन पाठन के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद, विज्ञान प्रयोगशाला , एन सी सी , बाल मेला , प्रदर्शनी जेसे तमाम ऐसे मॉड्यूल तैयार किए है की विद्यार्थी यदि मन से इनमे प्रतिभाग करें तो भविष्य उज्ज्वल होगा जो की उच्चतर शिक्षा ग्रहण करके स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर बृजमोहन बिजल्वाण , प्रवीण बहुगुणा,पूजा रावत , दिनेश पंवार,दीपिका ,मीनाक्षी ,रीना,जिनेंद्र, रमेश,काजल,शीतल,कंचन,प्रवीण गौड़ , आदि मौजूद रहे !,