उत्तरकाशी :कूडा निस्तारण के नाम पर पालिका के लाखों रु0 हड़पने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वाछिंत, ईनामी एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा फरार वारण्टी व वाछिंत अभियुक्तों की धर-पकड़ अभियान चलाकर कर लगातार गिरफ्तार कर रही है, इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह* की देख-रेख में *सरकारी धन के गबन व धोखाधडी के मामले मे मा0 न्यायालय उत्तरकाशी के वाद संख्या 847/21 धारा धारा 420/406 भादवि* में लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी *के0एम0 संजीव* की गिरफ्तारी हेतु *प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली पुलिस* की संयुक्त टीम गठित की गयी, टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त की लोकेशन के आधार पर केरल में सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, गत 11 फरवरी 2024 को पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त के0एम0 संजीव को मेनाकाठ हाउस पनमन्ना साउथ पोस्ट ऑट्टापलम पलक्कड केरल से गिरफ्तार किया गया,* अभियुक्त को कोतवाली उत्तरकाशी लाया गया, जिसे आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
अभियुक्त संजीव द्वारा सरकारी धन का गबन कर धोखाधड़ी की गयी है, दरअसल वर्ष 2018 मे उत्तरकाशी *नगर पालिका से कूडा निस्तारण* के कार्य के नाम पर अभियुक्त द्वारा नगर पालिका उत्तरकाशी से *3 लाख रु0 की अग्रिम धनराशि* ली गयी थी, जिसके बाद वह पैंसे हडप कर फरार हो गया था, वर्ष 2018 में नगर पालिका उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर गबन व धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था, मामले में लम्बे समय से फरार होने व गिरफ्तारी से बचने पर न्यायालय उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त संजीव के विरुद्ध 82 CrPC की उदघोषणा* की गयी थी।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* के0एम0 सजीव पुत्र पी0विजयन निवासी मेनाकाठ हाउस पनमन्ना साउथ पोस्ट ऑट्टापलम पलक्कड केरल उम्र 40 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 श्री प्रकाश राणा- प्रभारी एसओजी
2- हे0कानि0 श्री गजपाल सिंह
3- कानि0 श्री दीपक सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *