उत्तरकाशी :सीमांत क्षेत्रों में विकास कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार समय से पूर्ण करें :-जयकिशन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

सीमांत क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुये सम्बंधित विभागीय अधिकारी गम्भीरता पूर्वक कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें l
सोमवार को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम व सीएमबीएडीपी कार्यों की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने विभिन्न विभागों को सख्ती से सीमांत क्षेत्रों में किये जाने वाले विकास कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिये सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अवमुक्त धन राशि को शीघ्र खर्च करते हुये इस सबंध में पत्रावली सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें l उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन भी कार्यों की अभी तक ई-टेण्डरिंग नहीं की गयी है विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि इन कार्यों में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी l उन्होंने सीमांत क्षेत्रों के विद्यालयों में आधुनिक रुप से स्थापित पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं व अन्य बौद्धिक स्तर की किताबों को शीघ्र क्रय करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये l
तत्पश्चात उन्होंने पर्यटन, कृषि, उद्यान, मत्स्य, विद्युत, उरेडा, सिंचाई, ग्राम्य विकास, ग्रामीण निर्माण , स्वास्थ्य, वन आदि रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सीमांत क्षेत्रों में विकास की अवधारणा को जन आकांक्षाओं के अनुरूपी बनाते हुये कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाये l उन्होंने सोलर ग्राम व पर्यटन के क्षेत्र में ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये जिनसे बाहरी राज्यों के पर्यटकों व स्थानीय लोगों को लाभ प्रदान हो l उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखने के साथ ही सीमांत इलाकों में आजीविका संवर्धन पर भी विशेष ध्यान दिया जायें l मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग व सिंचाई को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा सीमांत विकास कार्यों के निमार्ण में अविलंब किये जाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी !

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई l बैठक में सहायक परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास रमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसांई, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य यूपी सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार, वरिष्ठ परियोजना निदेशक रॉकी कुमार, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *