जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
“तन से भले अशक्त हूं कुछ पर मन से मैं दिव्यांग नहीं” वोटर मैं दिव्यांग भले हूं पर वोट मेरा दिव्यांग नहीं” मन को छूने वाली यह पंक्तियाँ निश्चित रूप से उन दिव्यांगजनों को उठ चल और अपनी राह को उजागर करने की प्रेरणा जरूर देती l
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंन्तर्गत दिव्यांगजन जागरूकता हेतु खेल मैदान मनेरा में क्रिकेट मैच आयोजित किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी /जिला नोडल अधिकारी स्वीप जय किशन द्वारा अपने सम्बोधन में ऊपर लिखे ये शब्द दिव्यांगजनों के लिये किसी अभिप्रेरणा से कम नहीं l
दिव्यांगजनो के लिये आयोजित क्रिकेट मैच का शुभारंभ करते हुये दिव्यांगजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते मुख्य विकास अधिकारी ने सभी दिव्यांगजनों को कहा कि जिस प्रकार स्वास्थ्य जीवन में खेलों के जरिये हम अपने मानसिक व शारीरिक विकास को विकसित करते है ठीक उसी प्रकार लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान करना भी हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है l विभिन्न खेल स्पध्र्दाओं में आप लोगों को बेहतर मंच प्रदान हो l इस ओर प्रभावी प्रयास किये जायेगें l ताकि आपकी हुनरता खेल भावना से अन्य राज्यों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें l
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिये मतदाता पहचान और पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है l इसलिये आप सभी लोगों को सक्षम एप की जानकारी होना जरूरी है l
आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सभी दिव्यांगजन अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करें l
तत्पश्चात सभी प्रतिभागी क्रिकेट दिव्यांगजन खिलाड़ियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्राफी व स्वीप कप प्रदान किये गये l
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार, लीड बैंक अधिकारी राजीव कुमार मौजूद रहे l