जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
स्व.राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट का ग्राम कंसेरू में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हो गया है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सरिता राणा एवं विशिष्ट अतिथि मां भगवती मंदिर समिति के अध्यक्ष अमीन सिंह राणा ने शिविरार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने इस मौके पर बताया कि सात दिवसीय इस विशेष शिविर में स्वयंसेवीयों द्वारा स्वच्छता अभियान, मतदान जागरूकता कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा अभियान, साइबर अपराध, नशाबंदी, महिला सशक्तिकरण, लोक संस्कृति एवं लोक कला संरक्षण, स्वरोजगार एवं ग्रामीण सर्वेक्षण किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं मुख्य अतिथियों द्वारा स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीपी गैरोला ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार द्वारा शिविर के सफल समापन हेतु सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर दीपक, दीपेंद्र, बलदेव सिंह, लोकेंद्र सिंह खजान सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।