जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
माँ यमुना के भाई समेश्वर महाराज (शनिदेव )के कपाट आज रविवार को यमुना जी के शीतकालीन प्रवास (मायके )खुशीमठ में विधि विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ बंद कर दिये गये !रविवार को बारह गांव गीठ क्षेत्र के अधिपति ईष्ट आराध्य देव समेश्वर महाराज जी के कपाट आगामी चार माह तक बंद रहेंगे !कपाट बंदी के समय बारह गांव गीठ पट्टी समेत यमुनोत्री क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे ! इस अवसर पर समेश्वर महाराज ने क्षेत्र और दूर दराज से आए भक्तों को आशीर्वाद दिया, क्षेत्र से आए लोगों ने इस अवसर पर रासो तांदी नृत्य किया और देवता की पालकी को खूब नचाया, इस अवसर पर समेश्वर महाराज की समस्त सम्मानित समिति, समेश्वर महाराज के पुजारी संतोष उनियाल, महाबीर पंवार माही, विशाल मणि उनियाल, पुरुषोत्तम उनियाल, अमित उनियाल, पवन उनियाल, गजेंद्र उनियाल, राज स्वरूप उनियाल, आशीष उनियाल, सोबन सिंह राणा अध्यक्ष यमुना घाटी होटल संघ, संदीप राणा उपाध्यक्ष प्रदेश किसान मोर्चा, मनोज चौहान, विपिन चौहान, संतोष पंवार, मोहन पंवार, रणबीर राणा, अजय चौहान, दीपक रावत, सूरज तोमर, चैन सिंह पंवार आदि पुरे क्षेत्र की जनता जनार्दन उपस्थित रहे।