उत्तरकाशी : नंदगांव बड़कोट के अजय विक्रम बिष्ट बने भारतीय वायुसेना में फ़्लाइंग ऑफिसर, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील की ग्राम नंदगांव निवासी अजय विक्रम बिष्ट ने पुरे जनपद का मान सम्मान बढ़ाते हुए भारतीय वायुसेना में फ़्लाइंग ऑफिसर का पद हासिल किया है !जिससे रंवाई घाटी सहित पुरे जनपद में ख़ुशी की लहर है!
अजय विक्रम बिष्ट के पिता विनोद बिष्ट पेशे से वकील हैं, जबकी उनकी माँ एक गृहणी है, अजय विक्रम सिंह बिष्ट का मामा कोट जनपद की भण्डारस्यूं पट्टी के गेंवला ब्रह्मखाल से है इनके नाना जी प्रधानाचार्य पद से सेवा निवृत्त हैऔर नानी भी एक गृहणी है जो गेंवला ब्रह्मखाल की पूर्व प्रधान रही हैं। अजय ने सुमन ग्रामर स्कूल बड़कोट से इंटरमीडियट तक की पढ़ाई की, जिस दौरान उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश की टॉप मेरिट लिस्ट में स्थान पाया !उनके परिजन बताते हैं कि अजय का सपना शुरू से ही पायलट बनने का था जो उसने अब पूरा करके दिखा दिया है !अजय के फ़्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद नंदगांव के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र बिष्ट ने कहा कि यह पल नंदगांव सहित समस्त जनपद वासियों हेतु बहुत गौरवान्वित करने वाला एवं खुशी का पल है ।समस्त जनपद वासियों की ओर से अजय बिक्रम सिंह बिष्ट को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं हैं !अजय विक्रम बिष्ट तेजस परेड ग्राउंड हैदराबाद में संयुक्त दीक्षांत परेड के बाद भारतीय वायु सेना में सम्मिलित हुए।अजय के भारतीय वायुसेना में फ़्लाइंग ऑफिसर बनने पर क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, डाॅ०सुश्री स्वराज विद्वान पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, बार संघ बड़कोट, पुरोला, उत्तरकाशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल रावत, अनुपमा रावत, सेवानिवृत प्रधानाचार्य भगतराम बहुगुणा, चंद्रभूषण बिजल्वाण,पूरन फर्स्वाण,अजय विक्रम बिष्ट के शिक्षक रहे देवेंद्र राणा, श्रीमती सुषमा रतूड़ी, कृष्णानंद बहुगुणा सहित समस्त राजनितिक एवं सामाजिक संघठनों व क्षेत्रवासियों ने ख़ुशी ब्यक्त की है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *