उत्तरकाशी : गायत्री परिवार आधे मूल्य पर उपलब्ध  करवा रहा है शान्ति कुन्ज का साहित्य

 

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
उत्तरकाशी

अष्टादश महापुराण एवं अतिरूद्र महा ज्ञय मे शांति कुंज हरिद्वार के संस्थापक पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा का साहित्य आधे मुल्य पर उपलब्ध करवाया जा रहा हैं ! जिसको लोग खरीद व पढ रहे है । गायत्री परिवार उत्तरकाशी के अजय प्रकाश बडोला पूर्व मुख्य ट्रस्टी ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव का सब साहित्य जन जन तक पहुंचाने के लिए ज्ञान रथ मंगाया गया है,ताकी इस महायज्ञ में लोग प्रसाद के रूप में साहित्य खरीद सके !साथ ही शांतिकुंज से आए परिजन सुबह और साय निर्मल गगा अभियान व नशा मुक्त अभियान चला रहे हैं !विभिन्न विधालय में इस ज्ञान रथ के प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बतया की परम पूज्य गुरुदेव ने 3200 से भी अधिक शत साहित्य लिखा जिनको पढ़कर आज करोड़ों लोगों का जीवन बदल गया है इसीलिए शांतिकुंज हरिद्वार जगह-जगह जाकर इस साहित्य को आधे मूल्य पर पहुंचा रहा है, आज की भाग दौड़ की दुनिया में लोगों को साहित्य पढ़ने का समय नहीं है इससे लोगों को सत साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उत्तरकाशी परम पूज्य गुरुदेव की तपस्थली है इसलिए शांतिकुंज का यहां विशेष लगाव है!इस कार्य मे मूरली मनोहर भट्ट, आनंद नौटियाल, यशपाल सिंह पयाल, करण सिह, देश दीपक जोशी, सुनील पवार, संजीव बहुगुणा , चंद्र प्रकाश बहुगुणा आदि लोग सहयोग कर रहे हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *