जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
शहरी विकास निदेशालय के सहायक निदेशक विनोद कुमार ने यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र एवं नगर पंचायत नौगांव यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया तथा उन्होंने इस दौरान यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
सहायक निदेशक ने यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव को नियामित सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निकायों को प्रतिबन्धित सिंगल प्रयोग प्लास्टिक, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्लान करने के भी निर्देश दिए।
चार धाम यात्रा में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी ने भी समस्त निकायों को निर्देश देते हुए यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाये रखने को कहा ।
इस मौके पर बड़कोट नगर पालिका नगर के स्वच्छता निरीक्षक जया नंद सेमवाल ने बताया कि पालिका में तीन समय में सफाई होगी तथा होटलों के लिए अलग से गाड़ी का संचालन किया जाएगा। जिसमें सभी होटल व्यवसाई अलग-अलग होटल से उत्पन्न होने वाला अपशिष्ट रखें। नगर पालिका बड़कोट द्वारा यात्रा काल में तथा यात्रा पूर्व साथ सफाई व्यवस्था में पर्यावरण मित्रों के साथ नियमित कार्य किया जा रहा है।