उतरकाशी ;  राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उतरकाशी

15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गदरपुर के तत्वाधान में कमांडेंट श्री सुदेश कुमार दराल के दिशा निर्देशानुसार एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार टीम लीडर इंस्पेक्टर तिरेपन सिंह के नेतृत्व मे एनडीआरएफ टीम एवं आपदा प्रबन्धन क्यू आर टी टीम द्वारा विकास खंड भटवाड़ी में एरिया फैमिलिरायजेशन (Familiarization exercise and community awareness programme) के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम दिनांक10 जून 2024 से दिनांक 26 जून 2024 तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा।
आज सोमवार को भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत पदाधिकारियों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई । जैसे सीपीआर, ब्लीडिंग कंट्रोल, भूकंप, बाढ़,भूस्खलन, इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस और रोप रेस्क्यू बचाव विधि के बारे में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉ0 अमित ममंगाई,सहायक खंड विकास अधिकारी कैलाश चंद्र रमोला ,भटवाड़ी ब्लॉक के पशु चिकित्सक, ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि,,ब्लॉक कर्मी,महिला सक्रिय सदस्य,स्वयं सहायता समूह,कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन एवम ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *