उत्तरकाशी :दो लाख रूपये कीमत की अवैध चरस के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी लगातार सक्रिय हैं, नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने हेतु उनके द्वारा जनपद में मुहिम ‘उदयन’ चलायी हुयी है। जिसके तहत उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/ थाना प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 की टीम को लगातार सक्रिय रहकर नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जारी किये हुये हैं। मुहिम उदयन के अन्तर्गत नशे के सौदागरों की धरपक्कड हेतु चलाये रहे अभियान के क्रम में पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये गत रात्रि में पुरोला, लीसा डिप्पों मोड से सुरेन्द्र सिंह नामक युवक को 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकत किया गया है। युवक द्वारा पुछताछ में बताया गया कि वह चरस को खुद तैयार कर देहरादून में उचित दाम पर बेचने ले जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
सुरेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी देवजानी, मोरी उत्तरकाशी, उम्र 31 वर्ष के रूप में की गई है !बरामद माल 1 किलो 2 ग्राम अवैध चरस की कीमत करीब 2 लाख रु0/ आंकी गई है ! पुलिस टीम में अक्षुरानी- प्रभारी चौकी बाजार पुरोला,हेड कांस्टेबल प्रवीण राणा, रणवीर राय, एस0ओ0जी0 टीम शामिल थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *