जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट / उतरकाशी
विकासखंड नौगांव के अंतर्गत अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के तत्वाधान में ग्राम सभा सरनौल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व तारा दत्त सेमवाल की स्मृति में क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर तथा शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सरनौल मे आयोजित क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ मां रेणुका की स्तुति से हुआ, जिसके बाद लोक गायक सुनील बेसारी एवं लोक गयक सचिन वर्मा, द्वारा लोक गीतों के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिनका उपस्थित दर्शकों ने खूब आनंद लिया तथा सामूहिक तांदी नृत्य भी किया। वहीं कार्यक्रम में आत्मनिर्भर, स्वायत सहकारिता (गंगटाड़ी) मस्सू, वैभव ग्राम संगठन ग्राम पंचायत क्वाल गांव, देवभूमि ग्राम संगठन कोटी ठकराल, मां यमुना ग्राम संगठन हलना, राज राजेश्वरी ग्राम संगठन सुनाल्डी आदि विभिन्न समूहों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगा कर लोगों जानकारी दी।
कार्यक्रम आयोजक अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के राजेंद्र सेमवाल ने कहा है कि हमारे बीच मे कई प्रतिभाएं हैं और उन प्रतिभाओं को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। क्षेत्र की प्रतिभाओं को समानित करने का मकसद यह भी है कि इन प्रतिभावान लोगों से प्रेरणा लेकर क्षेत्र के अन्य लोग भी अपने अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बद्री प्रसाद उनियाल, कार्यक्रम आयोजक अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के राजेंद्र सेमवाल, गंगा प्रसाद बडोला, आचार्य सूर्य मोहन गैरोला, जमुना देवी, विजेंद्र सिंह राणा, जगमोहन सिंह राणा, शांति प्रसाद सेमवाल, ज्ञान सिंह राणा, अनिल खंडूड़ी, भाष्कर नौटियाल, संदीप खंडूरी, अनिल लोहनी, केशबानन्द, कमलेश्वर सेमवाल, मनोज सेमवाल संगीत टीम लीडर नरेंद्र पन्द्रवाण, भरत पन्द्रवाण, नितिन आदि उपस्थित रहे।