जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
नौगांव विकास खंड के सुदूरवर्ति यमुनोत्री क्षेत्र से शनिवार को समेश्वर देवता ने दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ दो दिवसीय धिनाड़ा बुग्याल देवयात्रा पर प्रस्थान किया। रानाचट्टी से धिनाड़ा देव दर्शन एवं पर्यटन विकास यात्रा का स्थानीय आराध्य समेश्वर देवता के सानिध्य में शनिवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया तथा हरि झंडी दिखाकर यात्रा को धिनाड़ा के लिए रवाना किया। यात्रा में देव डोली के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत यमुनोत्री हाईवे पर स्थित रानाचट्टी से 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्व के धिनाड़ा पर्यटक स्थल पहुंचते हैं। यह स्थल देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र है। धिनाड़ा पर्यटक स्थल का पौराणिक, एवं आध्यात्मिक दृष्टि से भी बड़ा महत्व है तथा यहां हरे भरे बुग्यालों से पूरा क्षेत्र भरा पड़ा है। शनिवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा है कि इस धिनाड़ा देव दर्शन एवं विकास यात्रा के शुरू करने से जहां देश-विदेश के पर्यटक धिनाड़ा पहुंचकर यहां की सुंदर वादियों का आनंद लेंगे, तो वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए यह आर्थिक का भी प्रमुख साधन बनेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई रानाचट्टी से धिनाड़ा ट्रेकिंग मार्ग की घोषणा को लेकर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री एवं यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस यात्रा से क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही पलायन पर भी अंकुश लग सकेगा। इस अवसर पर अजबीन पँवार, संदीप सिंह राणा, रबिन्द्र चौहान, वृजमोहन राणा, प्रमोद चौहान, लोकेश चौहान, जसपाल परमार, अमिल, मणिलाल, अनिल नौटियाल, अभी सिंह, आनन्द राणा, उपेन्द्र चौहान, भजन चौहान, राजेन्द्र परमार आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।