उत्तरकाशी : लोकपर्व हरेला के तहत वन कर्मियों ने किया फलदार पौधों का वितरण

 

जयप्रकाश बहुगुणा

चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)

प्रभागीय वनाधिकारी उतरकाशी वन प्रभाग डी पी बलूनी के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी धरासू रेंज जगमोहन गंगाड़ी के नेतृत्व मे दिवारी खौल,हातड़ अनुभाग में लोकपर्व हरेला के तहत पर्यावरण की रखवाली, घर घर हरियाली,लाये समृद्वि और खुशहाली व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम एक बृक्ष माँ के नाम आज शुक्रवार को अमरूद,माल्टा,अनार आदि फल प्रजातियों के पौध सम्बन्धित ग्राम सभा खदाड़ा, रिखाण गांव, मगान गांव, धारकोट, गड़थ, बनाड़ी, गडोली, सिरा आदि अनुभाग अंततर्गत अन्य ग्रामो मे उपस्थित वन विभाग के कर्मचारी भगवान सिह राणा वन दरोगा, आलेन्द्र सिह पंवार, प्रवीण कुमार, उतम सिह राणा , कु० उपासना खरोला ,श्रीमती सुरजी देवी,वन वीट अधिकारी, आदि कर्मचारियों द्वारा लीसा डिपो दिवारी खौल से वितरित किये गये। क्न क्षेत्राधिकारी से प्राप्त निर्देशन मे वितरित पौध प्राप्तकर्ताओं को अपने स्वंयम की निगरानी मे पौध रोपण कर फोटो ग्राफी करने के निर्देश दिये है। तथा जिन ग्रामीणों को रोपण के लिए पौधों का वितरण किया गया उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि सभी पौधों को उचित जगह पर रोपित कर प्रत्येक की देखभाल सुनिश्चित की जाय।ताकि सभी पौधे स्वस्थ तरिके से पनप सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *