उत्तरकाशी :नौगांव में वन पंचायत सरपंचों को दिया गया एक दिवसीय वनाग्नि प्रबंधन प्रशिक्षण

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
नौगांव /उत्तरकाशी

अपर यमुना वन प्रभाग की उप वन सरक्षक के निर्देश पर मुँगरसंती रेंज मुख्यालय पर वन पंचायत सरपंचों को एक दिवसीय वनाग्नि प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया, तथा सभी के द्वारा वनकर्मियों के साथ फायर मॉक ड्रिल भी किया गया !रेंज अधिकारी शेखर राणा ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित वन पंचायत सरपंचों को वनाग्नि पर नियंत्रण करने के गुर सिखाये गये, तथा सभी वन पंचायत सरपंचों से फायर सीजन में वन विभाग का वनाग्नि नियंत्रण करने में सहयोग करने की अपील की गई !वन पंचायत सरपंचों से वन कर्मियों के साथ फायर मॉक ड्रिल में भी अभ्यास कराया गया, कार्यक्रम में वन दरोगा जवाहर लाल, ताराचंद, अरविन्द पंवार, जयदेव सिंह, वन बीट अधिकारी सुरेंद्र चौहान, धनवीर सिंह, श्रीमती हेमलता डोभाल, प्रियंका रावत सहित अन्य वनकर्मी व वन पंचायत सरपंच उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *