उत्तरकाशी : अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों, पीएमजीएसवाई की सड़कों के पुनर्स्थापन एवं सुरक्षा कार्यों के लिए डीएम ने 38 लाख रुपये किये आवंटित

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी,

जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण नाकुरी, बरसाली,बौन, धौंत्री आदि क्षेत्रों क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों एवं मोरी में पीएमजी एस वाई की सड़कों के पुनर्स्थापन एवं सुरक्षा कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन की मद में रू. 38 लाख की धनराशि आवंटित की है।

जिलाधिकारी ने गत 29 व 30 एवं 31 जुलाई को जनपद अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हुई अतिवृष्टि के कारण सार्वजनिक परिसम्पतियों, गूलो, नहर, पेयजल योजनाएं, मोटर मार्ग, सम्पर्क मार्ग,पैदल मार्ग, सुरक्षा दिवाले क्षतिग्रस्त होने पर सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, जल निगम, विकास खण्ड तथा पीएमजीएसवाई के सार्वजनिक क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों सार्वजनिक पुनर्स्थापना एवं आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य किये जाने हेतु उपजिलाधिकारियों, तहसीलदार एवं विभिन्न कार्यदायी संस्था की रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित विभागों को अड़तीस लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और संपादित कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराए जाने के साथ ही एक माह के भीतर उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ के तहत रिकवरी एंड रिक्ंसट्रक्शन मद से स्वीकृत उक्त 38 लाख की धनराशि में से अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड उत्तरकाशी को रू. 8 लाख, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खंड उत्तरकाशी को रू. 6 लाख, खंड विकास अधिकारी डुंडा को रू. 4 लाख, खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ को रू. 4 लाख, पेयजल निर्माण निगम उत्तरकाशी को रू. 2 लाख, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी को रू. 6 लाख तथा अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पुरोला को रू. 8 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *