भाजपा द्वारा आपदा राहत कार्यों में सहयोग व नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए गठित समिति ने किया यमुनाघाटी के आपदग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट /उत्तरकाशी

प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के निर्देश पर आपदा राहत कार्यों में सहयोग एवं आपदा से हुए नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए गठित समिति ने बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी ज़िले यमुनाघाटी क्षेत्र के विभिन्न आपदग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया ।
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तरकाशी के यमुना घाटी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर आपदा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली। आपदा से सर्वाधिक प्रभावित यमुना के उद्गग़म स्थल के प्रथम पढ़ाव जानकी चट्टी जाकर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों एवं लोगों से मुलाकात की। साथ ही आपदा से हुए नुकसान का मौका मुआयना कर प्रभावित से उनके नुकसान की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में समूची सरकार और पार्टी संगठन इस कठिन समय में आपके साथ खड़ा है । वहां मीडिया से बातचीत में चौहान ने बताया कि अतिवृष्टि से यहां दुकान, घर, सड़क, खेत खलियान और वाहनों को जबरदस्त नुकसान हुआ है । साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की हमारी टीमें केदार घाटी, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा एवं उत्तरकाशी भी गई हैं । यमुना घाटी के साथ सभी जगह की रिपोर्ट तैयार कर उसे सरकार से साझा किया जाएगा । ताकि आपदा से हुए नुकसान की अधिक से अधिक क्षतिपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए और क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग भी शीघ्र दूरस्त कराए जा सकें ।
प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व चेयरमैन बड़कोट अतोल रावत , कुलदीप रावत मण्डल अध्यक्ष बीजेपी जयप्रकाश रावत , रणवीर रावत अजय चौहान , रगवीर चौहान , रामप्रकाश आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *