जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी
नगर पालिका परिषद चिनियालीसौड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनपुर में रविवार को बिरजा इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बड़ौनी व भारतीय सेना से सेवा निवृत मेघ चंद रमोला ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनएसएस विपरीत परिस्थिति में जीने की सीख देता है।
एन एस एस प्रभारी अनिल नौटियाल ने कहा की इस सात दिवसीय कैंप में वे गांव में सर्वेक्षण करवाए यदि यह का कोई भी व्यक्ति बैंक आदि में अंगूठा लगाता हो तो सात दिन के अंदर एन एस एस की स्वयमसेवक उन्हें हस्ताक्षर करना सिखाएंगे। उनका प्रयास होगा की धनपुर गांव के लिए यह कैंप आइकन साबित होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाकर पर्यावरण संरक्षित करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण या प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है। उद्घाटन कार्यक्रम को कृष्णा सकलानी,कमलकांत थपलियाल,विपिन पंवार आदि ने संबोधित किया।