उत्तरकाशी : एएनएम पूजा परमार राणा को मातृ शिशु कल्याण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए किया गया सम्मानित

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

नौगांव / उतरकाशी

जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियाँ होने के बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव में कार्यरत् ए0एन0एम0 पूजा परमार राणा ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ‘‘विशेष अतिथि’’ के रूप में सम्मान प्राप्त कर, जनपद को स्वास्थ्य के क्षेत्र में गौरवान्वित महसूस कराया है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित विशेष अतिथि सम्मान समारोह में श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राज्य मंत्री, भारत सरकार की गरिमामय उपस्थिति में ए0एन0एम0 पूजा परमार राणा को मातृ शिशु कल्याण में उत्कृष्ट सेवाओं और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा ए0एन0एम0 पूजा परमार राणा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई साथ ही उनके द्वारा जनपद में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की गई कि वे इससे प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करेंगे। डा0 रावत द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ए0एन0एम0 एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है, जो गर्भवती महिला की देखभाल, मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने के साथ टीकाकरण कार्यक्रम व मिशन इन्द्रधनुष अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सक्रिया भागीदारी से योगदान देते हैं।
इस अवसर पर डा0 आर0सी0 आर्य, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना वैली, डा0 पी0एस0 पोखरियाल, प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी, डॉ0 रफी, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव, डा0 बी0एस0 पांगती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गंगा वैली एवं डॉ0 कुलबीर राणा, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘विशेष अतिथि’’ सम्मान मिलने पर पूजा परमार राणा को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *