सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी की पहचान को बरकरार रख भाजपा बनायेगी रिकार्ड: दीप्ति रावत भारद्वाज

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

भाजपा के संगठन महापर्व तथा सदस्यता अभियान कार्यशाला मे अभियान के प्रदेश सहसंयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि देश की चिंता करने वाली भाजपा इकलौती पार्टी हैं, लिहाजा इस अभियान का सफल होना बहुत महत्वपूर्ण है।
उतरकाशी जनपद मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित ऑडिटोरियम मे आयोजित कार्यशाला मे अभियान के उद्देश्यों पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा, राष्ट्र निर्माण की प्रतिज्ञा और विकसित भारत 2047 के संकल्प लेने वाले हमें अधिक से अधिक सदस्य चाहिए। हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और देश में एकमात्र सर्वव्यापी पार्टी हैं जिसका शहरों से लेकर गांव के प्रत्येक बूथ तक संगठन कार्य करता है। हमें सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी की पहचान को बरकरार रखते हुए पार्टी सदस्यों के नए रिकॉर्ड को कायम करना है। पार्टी की कार्यपद्धति, लोकसंपर्क से लोकसंग्रह को अपनाते हुए पार्टी विचारधारा को जन-जन में स्वीकार्य बनाते हुए नए सदस्यों को भी जोड़ना है। हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारों के साथ आगे बढ़ते हुए देश की चिंता करने वाली इकलौती राजनीतिक पार्टी हैं ।

इसलिए इस अभियान की सफलता का विकसित भारत की संभावनाओं पर बड़ा असर पड़ने वाला है, यह हम सबको ध्यान रखना है।इस दौरान दीप्ति रावत भारद्वाज ने जानकारी दी कि इस पूरे अभियान के संचालन के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है 8800002024। जिस पर मिस कॉल करके सदस्यता बनने का क्रम शुरू किया जाएगा। मिस्ड कॉल के अतिरिक्त तीन अन्य तरीकों से भी पार्टी की सदस्यता कराई जा सकती है, नमो एप एवं पार्टी वेबसाइट, क्यू आर कोड और लिखित फॉर्म भरकर। साथ ही जानकारी दी कि 2014 और 2019 में कुल मिलाकर लगभग 18 करोड़ सदस्य पार्टी बने थे, जिसमें लगभग 20 लाख सदस्य उत्तराखंड से शामिल है। हमें इस बार पुनः हमे सदस्यता के इन आंकड़ों को नए रिकॉर्ड स्तर तक ले जाना है।उन्होंने बताया कि दो चरणों, प्राथमिक सदस्यता एवं सक्रिय सदस्यता के रूप में इसे आगे बढ़ाया जाएगा । जिसके तहत प्राथमिक सदस्य 1 से 15 सितंबर एवं 1 से 15 अक्टूबर के मध्य बनाए जाएंगे। दूसरे चरण के तहत 16 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यों सदस्यों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राथमिक सदस्यता निशुल्क होगी एवं सक्रिय सदस्यता के लिए नमो एप के माध्यम से 100 रुपए सहयोग राशि ली जाएगी।कार्यशाला को संबोधित करते करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा, भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां संगठन में चुनाव को भी पर्व के रूप में मनाया जाता है। जिस तरह एक पर्व या त्योहार को उत्साह, उमंग, सौहार्द, समन्वय एवं जन सहयोग के साथ चलाया जाता है ठीक इस परिपाटी में हमें इस अभियान को भी सफल बनाना है। जो पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन हो, जिसका नेता दुनिया का सबसे लोकप्रिय राजनेता हो, ऐसी पार्टी का सदस्य बनना गौरव की बात है। यह जो भाव हम सब के अंदर है उसे हमें बूथ स्तर तक घर-घर पहुंचाकर उन्हे पार्टी से जोड़ना है। हमें बताना होगा कि हम ही एक मात्र पार्टी हैं जिन्होंने चुनाव के लिए रणनीति बदली लेकिन विचारधारा नहीं बदली। धारा 370, श्री राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक, सी ए ए, यूसीसी ऐसे तमाम विषय हैं जिन पर हमने तात्कालिक राजनीतिक लाभ के लिए कभी समझौता नहीं किया और आज उनको सफलतापूर्वक स्थापित करने में हम कामयाब हुए हैं। इस अभियान की सफलता से हमारी 2027 के राज्य चुनाव की जीत आसान होगी और अगले 25 वर्षों तक राष्ट्र निर्माण का मौका भी हमे मिलेगा। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाते हुए कहा, हम प्रदेश में समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए अपने तय लक्ष्य से बहुत आगे निकलेंगे । इस अवसर पर जिला सदस्यता अभियान के जिला संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने कार्यशाला के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 26, 27 एवं 28 अगस्त को मंडल कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले की ओर से मुख्य प्रवक्ता के साथ मंडल में निवास करने वाले प्रदेश व जिले के पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, मोर्चों के पदाधिकारी, मंडल के सभी पदाधिकारी मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ मंडल सदस्यता अभियान समिति, शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक, बूथ अध्यक्ष, मंडल में निवास करने वाले सांसद, विधायक पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी एवं दायित्वधारी समेत सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसके पश्चात 31 अगस्त की बूथ स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी।
कार्यशाला में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, मालचंद , प्रमुख शैलेंद्र कोहली ,विनीता रावत , जयवीर जयाडा,मुरारी लाल भट्ट ,गजेंद्र सिंह राणा, भरत् सिंह रावत ,कृपाराम सेमवाल,सुधा गुप्ता श्याम डोभाल,भारत सिंह रावत ,नागेंद्र चौहान ,पवन नौटियाल, राजेन्द्र सिंह गंगाडी, विजय बडोनी, विनोद असवाल, हरिमोहन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष जिले के सभी पदाधिकारी सहित अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *