उत्तरकाशी :  बड़कोट में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ वायु पुराण व गरुड़ पुराण परायण यज्ञ कथा का शुभारम्भ

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उतरकाशी

यमुना के तट पर बसे नगर पालिका परिषद बड़कोट मे सोमवार से वायु पुराण कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ।स्थानीय व्यापार मंडल के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण परायण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिन से देव डोलियों के सानिध्य में सैकड़ो महिलाओं व व्यापारियों ने भव्य कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शरूखेत में स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन से मुख्य बाजार, बड़कोट गाँव होते हुए भगवती मंदिर, लक्ष्मीनारायण मन्दिर से चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कथा स्थल पहुँचे। जहां भगवान बौखनाग देव, देवी अठाशिनि, समेश्वर देवता पुरोला और देवी भठाशिनि कन्सेरु की उत्सव डोली विराजमान हुई। उसके बाद कथा वक्ता स्वामी लव दास महाराज ने कथा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि नगर सहित क्षेत्रवासियों को सात दिनों तक वायु पुराण और गरुड़ पुराण ज्ञान यज्ञ कथा का प्रवचन होगा। उन्होंने पहले दिन बताया कि वायु पुराण में विभिन्न मंत्रों द्वारा राजाओं के वंश का वर्णन है, इस में सब मासों का माहात्मय का वर्णन बताकर माघ मास का अधिक फ़ल माना जाता है। इस में दान धर्म और राजधर्म का वर्णन विस्तार से मिलता है। इस में पृथ्वी और आकाश में घूमने वाले जीवों के सम्बन्ध में निर्णय किया गया है। इसे वायु पुराण का पूर्व भाग कहते है।इससे पूर्व आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शिरकत की और नगरवासियों ने एक साथ कई देवडोलियो के दर्शन किये।
इस अवसर वेद पाठी आचार्य मुंशीराम बेलवाल ,हरिशरण उनियाल,दिनेश डोभाल,वृंदा प्रसाद ,बृजेश नौटियाल,केशव डिमरी,गीताराम जबकीओयोजक मण्डल में ब्यापार मण्डल अध्यक्ष धनबीर रावत ,महामंत्री सोहन गैरोला ,कोषाध्यक्ष,सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप असवाल,मनोज अग्रवाल,दिनेश चौहान,प्रकाश राणा,जय सिंह राणा,, मनजीत उनियाल,महादेव उनियाल,नीरज रावत,सुशील पीटर,अजय , मदन पैन्यूली,प्रकाश, नीरज,प्रदीप रणवीर,दिनेश सिंह, बुद्विराम बहुगुणा,सोबेन्द्र चौहान, सुरेंद्र रावत, राजाराम जगूड़ी,सोबन राणा, राघवानंद बहुगुणा,उज्जवल असवाल, शिवप्रसाद गौड़,शान्ति बेलवाल,जमुना प्रसाद ,नवीन,सुभाष, मोहित थपलियाल आदि सदस्य मौजूद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *