उत्तरकाशी : अतिवृष्टि से सेब का बगीचा व भवन क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने फौरी राहत देकर एक परिवार सुरक्षित जगह किया शिफ्ट

जयप्रकाश बहुगुणा 

मोरी/ उत्तरकाशी

सीमांत विकासखंड मोरी में रविवार रात को हुई तेज बारिस व अतिवृष्टि से एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया,जबकि सेब के बगीचे में मलवा घुसने से पेड़ो को काफी नुकसान हुआ है।प्रशासन ने फ़ौरी राहत के तौर पर प्रभावित परिवार को जरूरी सहायता उपलब्ध करवाकर अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है।गत रात्रि मोरी तहसील के अंतर्गत बामसू गांव में अतिवृष्टि के कारण गोविन्द सिंह पुत्र श्री अवतार सिंह का सेब का बाग एवं उसमेंं बने एक भवन को क्षति पहॅुची है। इस हादसे में जन और पशु हानि नहीं हुई है। तहसीलदार मोरी जबरसिंह असवाल ने राजस्व निरीक्षक के साथ घटना स्थल पर जाकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवार को तत्कालिक राहत के तौर पर तिरपाल और अहेतुक सहायता की धनराशि उपलब्ध कराई गई। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभातिव परिवार को गांव के विद्यालय भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। तहसीलदार ने बताया है कि भवन की हुई क्षति का आकलन कर लिया गया है और इसके लिए प्रभावित परिवार को नियमानुसार अनुमन्य सहायता राशि यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।उधर तहसील मोरी के ग्राम पंचायत नूराणू के खोलियों तोक में रात्रि में आकाशीय बिजली गिरने से तीस से अधिक भेड़-बकरियों के मारे जाने की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। तहसीलदार मोरी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस टीम में दो राजस्व उप निरीक्षक एवं दो होमगार्ड शामिल हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्र जोशी ने बताया है कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर भेजी गई है। दूरस्थ वन क्षेत्र में स्थित उक्त घटनास्थल से इन टीमों के वापस लौटने के बाद इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्राप्त हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *