जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद में नौगांव विकासखंड के 20 गांवों मुराड़ी, मस्सू, डामटा, उपराडी, कोटि बनाल, राना गांव,सितवारी, बगासू आदि गांव में बुरांस परियोजना द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के तहत गांव की महिलाओं ने नुक्कड़ नाटकों, भाषण, और मानसिक समस्या से पीड़ित लोग जो अब रिकेवर हो गए है उन्होंने अपने अनुभवों के माध्यम से आत्महत्या रोकथाम का संदेश दिया , जिससे समुदाय के हर सदस्य को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके।इस विशेष कार्यक्रम में गांव की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, ANM, ग्राम प्रधान, और अन्य समुदाय के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। मुराड़ी गांव में ANM पूजा परमार ने आत्महत्या के जोखिम को कम करने के प्रभावी तरीकों पर जानकारी साझा की।बुरांस परियोजना के परियोजना अधिकारी, मनोज रावत ने इस पहल पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हम नौगांव ब्लॉक के अनेक गांवों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गहन काम कर रहे हैं। गांव-गांव जाकर नुक्कड़ नाटकों और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से हम आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता बढ़ा रहे हैं।”इस आयोजन का नेतृत्व कृष्णा रावत द्वारा किया जा रहा है और यह 5 सितंबर से 12 सितंबर तक चलाया जा रहा है जिसमें गांवों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पूनम, सोनम, रूचिता, ममता, मिनीका, रिया, रेखा, नीरज, समिता, कंचन और यमनोत्री जैसे सामुदायिक कार्यकर्ता गांव गांव में कई लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसे सफल बना रहे हैं।यह पहल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समुदाय की सोच बदलने और आत्महत्या रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।