उत्तरकाशी : जिले में बंद रहेंगे आज स्कूल, पत्थर व मलवा आने से यमुनोत्री -गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

 

जिले के बिभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश एवं भूस्खलन की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डा . मेहरबान सिंह बिष्ट ने दिनांक 14 सितंबर 2024 (शनिवार) को जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है।

जिले में लगातार बारिश होने एवं भूस्खलन की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डा . मेहरबान सिंह बिष्ट ने एहतियातन दिनांक 14 सितंबर 2024 (शनिवार) को जनपद के सभी विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों, सहित शिक्षा एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बारिस के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुथनोर के पास लगातार पत्थर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है!उक्त स्थान पर रात्रि में कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है जिसे पुनः प्रातः खोलने का प्रयास किया जाएगा।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास लगातार पत्थर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है!लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग खोलने का कार्य नहीं हो पा रहा है जिसे प्रातः खोलने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *