उत्तरकाशी : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हुआ स्वच्छता सभाओं का आयोजन,दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

स्वच्छ भारत मिशन के दस साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा की शुरूआत में आज जिले भर में स्वच्छता सभाओं का आयोजन करने के साथ ही स्वच्छता शपथ ली गई और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान संचालित करने के साथ ही वृक्षारोपण आदि गतिविधियां भी आयोजित की गई। आज से शुरू स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष इस अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता‘ रखी गई है।
‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा के शुभारंभ पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी द्वारा दीनदयाल पार्क बाड़ाहाट में सफाई अभियान चलाया गया तथा गंगा के तट केदारघाट में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी शिवकुमार सिंह चौहान, नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महावीर चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि व पालिका के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा के तहत गंगोत्री धाम में जिला गंगा समिति एवं गंगोत्री मंदिर समिति के तत्वाधान में गंगोत्री मंदिर परिसर में पर्यावरण मित्रों एवं तीर्थयात्रियों को गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं पवित्रता को बनाए रखने हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्र, खंड विकास अधिकारी भटवाडी अमित ममंगाई, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ की प्रताप सिंह मटूरा, लेखा प्रबंधक संदीप नेगी, गंगोत्री नगर पंचायत गंगोत्री की अधिशासी अधिकारी श्रीमती कुसुम राणा, पर्यावरण मित्र मंदिर समिति के पुजारीगण आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिले के तमाम नगर निकायों के साथ ही सभी विकास खंडों में भी स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए और सफाई अभियान के संचालन के साथ ही स्वच्छता जागरूकता रैली जैसे अन्य आयोजन भी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *