जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
यहां एक वाहन के लापता होने की सुचना मिली है, लापता वाहन की खोजबीन के लिए एस डी आर एफ, पुलिस जुट गई है!जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार
भटवाड़ी से आगे भुक्की के आस-पास एक वाहन Uk 14c a 1869 लापता होने की सूचना है।
एसडीआरएफ के द्वारा उक्त वाहन के खोज बीन की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर लापता वाहन की खोजबीन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की ड्रोन कैमरा टीम भी भुक्की थिरांग क्षेत्र में भेजी गई है।