उत्तराखंड Express ब्यूरो
बड़कोट /उत्तरकाशी
नगर पालिका परिषद बड़कोट द्वारा विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर फार्मासिस्टों को सम्मानित किया गया तथा सभी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया लेकर स्वच्छता की शपथ ली।
नगर पालिका क्षेत्र में नगर के मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंगद राणा ने स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके बाद श्याम सिंह चैहान प्रदेश फार्मासिस्ट संघ के उपध्याक्ष ने सूखे एवं गिले कचरे को अलग-अलग रखने के लिए शपथ दिलाई। चीफ फार्मासिस्ट बीएस कैंतुरा ने नगर में स्वच्छता हेतु नागरिकों से विशेष अपील की। साथ ही नगर परिषद की ओर से मरीजों को फल वितरण किया गया।
नगर पालिका बड़कोट के अधिशासी अधिकारी जयानंद सेमवाल ने स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पतालों में निकलने वाले बायोमेडिकल कचरे को सामान्य कचरे में मिलाने के बजाय अलग-अलग निस्तारण करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में शैलेन्द्र रतूड़ी रतूड़ी मेडिकल स्टोर, हरदेव रावत निवर्तमान सभासद, प्रमोद भट्ट, प्रियंका व्यास, अनिल रावत जयदेव रावत आदि फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।