वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्रों व वन कर्मियों ने निकाली जन जागरूकता रैली

जयप्रकाश बहुगुणा 

चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी

वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह-2024 के तहत दिवारी खौल स्थित उच्चतर माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय (गड़थ कवाधार) म जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया! wildlife conservation through co-existence मानव वन्यजीव संघर्ष अर्थात सह- अस्तित्व के तहत ‘वन्य जीव संरक्षण” प्रसंग के आधार पर दिवारी खौल गड़थ स्कूल से दिवारी खौल बाजार तक वन कर्मियों द्वारा छात्र-छात्रओं के साथ मिलकर जन जागरुकता रैली निकाली गई । जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियों एवं दिवारी खौल,हातड़, दशगी अनुभाग के समस्त वन कर्मियो द्वारा प्रतिभाग किया गया! रैली के माध्यम से अपील की गई कि वन्य जीव सुरक्षा, वनो मे आग न लगाने व सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारीऔर वन्य जीवों की सुरक्षा का एक अवसर है। जिसमे हमारे जंगल और वन्य जीव न केवल हमारे पर्यावरण का संतुलन बनाये रखते है बल्कि हमारी पृथ्बी की जैव- विविधता का एक महत्वपूर्ण हिसा भी है।रैली के माध्यम से सभी आम लोगो को यह संदेश दिया गया! रैली में क्न कर्मी भगवान सिह राणा , संतान सिह रावत,भरत सिह तोमर क्न दरोगा आलेन्द्र सिह पवांर, लोकेन्द्र सिह पवांर, प्रवीण कुमार आवि क्न वीट अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *