सीमान्त जनपद विज्ञान महोत्सव का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयोजन संपन्न , विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट/उत्तरकाशी

सीमान्त जनपद विज्ञान महोत्सव के तृतीय संस्करण का ब्लॉक स्तरीय आयोजन शनिवार को न्यू सुमन ग्रामर इण्टर कालेज बड़कोट में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ कपिलदेव रावत, विशिष्ट अतिथि विजयलक्ष्मी रावत प्रधानाचार्य जीजीआईसी बड़कोट ने दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके बाद लॉक समन्वयक जनक सिंह रावत ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व को रखा तथा कार्यक्रम के संयोजक न्यू सुमन ग्रामर इण्टर कालेज बड़कोट के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह राणा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी।

इस वर्ष के विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम की थीम जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण का एकीकरण- “सतत भविष्य के लिए एक मार्ग” पर केन्द्रित है, इसका उददेश्य जलवायु परिवर्तन प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्धों पर चर्चा को बढ़ावा देना है। और ऐसी रणनितियां विकसित करना है जो पहाड़ी क्षेत्रों में एक स्थायी और स्थिति स्थापक भविष्य सुनिश्चित करे।
इसके अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में कविता पाठ हिन्दी (जूनियर) में अर्चना राइका बर्निगाड़ प्रथम, शक्ति राइका राजगढ़ी द्वितीय रही। कविता पाठ हिन्दी (सीनियर) में नीरज राणा राइका कण्डारी प्रथम, प्राची जीआईसी डामटा द्वितीय रही। कविता पाठ अंग्रेजी (जूनियर) में मानसी पंवार सुमन ग्रामर प्रथम व आरुषि पंवार राइका डामटा द्वितीय स्थान पर रही। कविता विज्ञान पाठ अंग्रेजी (सीनियर) में शिवानी उनियाल राइका नौगाँव प्रथम व स्नेहा रावत राइका डामटा द्वितीय रही। विज्ञान पर आधारित मॉडल (जूनियर) मानसी पंवार सुमन ग्रामर प्रथम व दिया जीजीआईसी द्वितीय रही। विज्ञान पर आधारित मॉडल (सीनियर) अनुज सुमन ग्रामर प्रथम व प्राची गंगनानी द्वितीय रही। विज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी (जूनियर) राइका बनींगाड प्रथम व राइका क्लोगी द्वितीय रहा। विज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी (सीनियर) राइका खरादी प्रथम व राइका कलोजी द्वितीय रहा। विज्ञान पर आधारित नाटक मंचन (जूनियर) में राइका बर्निगाड़ प्रथम रहा तथा विज्ञान पर आधारित नाटक मंचन (सीनियर) में राइका सरनौल प्रथम व राइका कलोगी द्वितीय रहा।
कार्यक्रम में वीरेन्द्र बसियाल, डॉ मनमोहन सिंह रावत, हिमानी पूरी, रतन लाल काला, एसएस रावत, राजेश बिजल्वाण, उदयचन्द कुमांई, हरदेव असवाल, श्याम सिंह चौहान, सुरेश असवाल, श्रीमती कपिला रावत, रोशन बर्तवाल, रविन्द्र रावत, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद रावत सह समन्वयक व राधेश्याम नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *