पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ जनपद विज्ञान महोत्सव का समापन, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी इक्यावन हजार की धनराशि

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी

जनपदीय विज्ञान महोत्सव राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी धरासू में पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार घिल्डियाल , सह समन्वयक हरिलाल राज , प्यारेलाल विश्वकर्मा, गीतांजलि और प्रधानाचार्य अन्नराज भंडारी के नेतृत्व में जनपदस्तरीय विज्ञान महोत्सव संपन्न हुआ । विज्ञान महोत्सव सीनियर व जूनियर दो वर्गों में हुआ । जिसमें विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज कवा एटहाली की टीम के साथ साथ
सातअलग अलग विषयों में प्रतिभागियों ने भाग लिया सीनियर से 14 और जूनियर से भी 14 वाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चयनित हुए। शहीद हवलदार मोहनलाल राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी धरासू में जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने कहा कि बच्चों के भीतर छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को उभारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अहम योगदान होता है। उन्होंने कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए 51000 की धनराशि दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेंद्र अमोली ने बताया कि महोत्सव में जनपद के 6 विकास खंडों के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से चयनित होकर आए बाल वैज्ञानिको ने महोत्सव में प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के प्राकृतिक खेती उप विषय पर जूनियर में बिरजा इण्टर कालेज की दिया प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव की लवश द्वितीय रहे, सीनियर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काफनोल से ईशान प्रथम और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से श्वेता द्वितीय रहे।खाद्य स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता उप विषय पर जूनियर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेली से सिमरन प्रथम व सुमन ग्रामर बड़कोट से अनंत नौटियाल द्वितीय रहे।सीनियर में बिरजा इंटर कॉलेज से सानिध्य रामगढ़ प्रथम व राजकीय इंटर कॉलेज बड़ी थी से मोनिका देते रही।संसाधन प्रबंधन में जूनियर स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज डामटा से आरुषि पवार प्रथम व राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा से समृद्धि द्वितीय रहे ।सीनियर वर्ग में बिरजा इंटर कॉलेज से विपुल डालमिया प्रथम व इंटर कॉलेज डुंडा से अनामिका द्वितीय रहे। आपदा प्रबंधन में जूनियर से राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा से अनुष्का प्रथम व बिरजा इंटर कॉलेज से सिमरन द्वितीय रही, सीनियर वर्ग से राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोट के गौरव व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्ला के प्रियांशु द्वितीय रहे। परिवहन एवं संचार में सुमन ग्रामर बड़कोट से गंगा चमोली प्रथम व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कफनॉल से अनंत द्वितीय रहे सीनियर वर्ग से राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी के अरमान प्रथम व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की सौम्याजीत द्वितीय रहे। गणितीय प्रतिरूपण में राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा के निखिल प्रथम व सुमन ग्रामर इंटर कॉलेज बड़कोट के हेमंत राणा द्वितीय रहे ,सीनियर वर्ग से राजकीय इंटर कॉलेज चमियारी कि शिवानी प्रथम व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओडगांव की अमीषा द्वितीय रही। कचरा प्रबंधन में सुमन ग्रामर बड़कोट के मधुसूदन राणा प्रथम व हिल ग्रीन स्कूल बड़कोट की स्मृति भंडारी द्वितीय रही वहीं सीनियर वर्ग से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखड़ा की आराधना प्रथम व राजकीय इंटर कॉलेज डामटा के ध्रुव द्वितीय रहे। विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज कवा एटहाली की टीम प्रथम व राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला की टीम द्वितीय रही।इस मौके पर उद्योगपति रणवीर सिंह महंत, शूरवीर सिंह रागड़ , सुमन बडोनी, विजय बडोनी मनोज कोहली ,गोपाल रावत, अन्नराज सिंह भंडारी, प्रदीप कैंतुरा सत्येंद्र कमाई विनोद कुमार घिल्डियाल, हरिलाल राज, खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी प्रधानाचार्य रमेश कोहली शशि प्रभा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *