जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
धनारी क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि मंडल ने आज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से तीर्थ स्थल माँ नागणी देवी मंदिर तक सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर मुलाक़ात की, तथा विधायक को उपरोक्त संबंध में एक प्रस्ताव दिया! प्रतिनिधि मंडल द्वारा विधायक को दिए गए प्रस्ताव में अवगत करवाया गया हैँ कि बाळखील्य पर्वत में धनारी पट्टी के सर्वोच्च शिखर पर माँ नागणी देवी का मंदिर हैँ जहाँ पहुंचने के लिए उत्तरकाशी से संकुर्ना धार तक मोटर मार्ग से पहुंचा जा सकता हैँ।संकुरनाधर से वन विभाग की एक किलोमीटर तक सडक बनी हैँ, जहाँ से पांच किलोमीटर का ट्रेक मंदिर तक हैँ।। संकुरनाधर से पज्यों नामे तोक स्थान तक सडक बनाएं जाना का प्रस्ताव उचित एवं सुगम है । सडक बनने के उपरान्त मंदिर तक ट्रेक मात्र दो किलोमीटर का शेष रह जाएगा जिससे यात्रियों को, स्थानीय जनता को मंदिर पहुंचने के लिए सुविधा होगी। ग्राम सभा प्रधान चिलमुड़ गाँव, ढूंगाल गाँव, बगसारी, चकोंन, फोल्ड, बगियाल गाँव, इड,कोटी भालसी, हीटाणु , भालसी सहित धनारी के जनप्रतिनिधियों ने माँ नागणी देवी के लिए विधायक से शीघ्र सडक बनाएं जाने की मांग रखी। विदित रहे कि बालखिल्य पर्वत से हिमालय के बर्फ आछादित सुन्दर दर्शन होते हैँ।। धनारी पट्टी, बाड़ागड्डी, सहित उत्तरकाशी के स्थानीय तीर्थ, श्रद्धालू बसंत पंचमी, नवरात्री में मंदिर पहुंचते हैँ।सड़क निर्माण होने से यहां पहुंचने वाले श्रधांलुओं को सुविधा मिलेगी, तथा तीर्थंटन को भी बढ़ावा मिलेगा!जिससे स्थानीय लोगों का रोजगार सृजन होगा!इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, विजयबहदुर रावत, गोपाल सिंह मटूड़ा, राजेंद्र राणा, विजय संतरी, मनवीर राणा, देवराज राणा, सुरेंद्र गंगाडी, राजेंद्र गंगाड़ी, महेश मटूड़ा, कन्हैया रमोला, विजय पंवार, मुकेश जगमोहन चौहान,पंचराम राणा, सौरभ राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।