जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
तहसील बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत सुदूरवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज राना में बुधवार को निशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया!प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष विंग) रानाचट्टी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज रानाचट्टी में आयुर्विदया कैंप के तहत निशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों को योगाभ्यास करवाने के साथ ही आयुर्वेद की जानकारियां भी दी गई । छात्रों को आयुर्वेद से संबंधित बुकलेट भी दिए गए । कैंप में ऋतुचर्या, दिनचर्या, आहार विहार, तथा योगाभ्यास की जानकारी देने के बाद इनसे संबंधित बुकलेट वितरित किए गए तथा 60 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इसके साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया । कैंप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष विंग) राना से डॉक्टर एकता कठैत, फार्मेसी अधिकारी नथी शाह, डॉक्टर पवन कठैत, सुंदरलाल, अनोद चौहान, तथा प्रधानाचार्य यशपाल सिंह भंडारी, शिक्षक ममराज राणा, मंगल सिंह राणा, विनोद नौटियाल, सजीलाल लाल, मोहन प्रसाद मैठानी आदि मौजूद रहे ।