उत्तरकाशी : शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत सपरिवार पहुंचे यमुनोत्री धाम, यमुना दर्शन कर की पूजा अर्चना

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बडकोट/उत्तरकाशी

सूबे के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सपरिवार यमुनोत्री धाम के दर्शनों को पहुँचे । धाम में पहुंचने पर मंदिर समिति, पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया गया। यमुनोत्री धाम की यात्रा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सपरिवार सहित दिव्या शिला पर पूजा अर्चना कर मां यमुना की पूजा आरती कर दर्शन किए। इससे पहले बड़कोट में उनका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और बड़कोट में तैनात फिजिशियन डॉ का स्थानांतरण न कर यथावत रखने की मांग की जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सकारात्मक आश्वासन दिया। शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत यमुनोत्री धाम के दर्शन को पहुँचे इस बीच बड़कोट में भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। साथ ही बड़कोट में तैनात फिजिशियन डॉ सौरभ के स्थान्तरण को रोकने का सभी ने आग्रह किया जिस पर काबीना मंत्री डॉ रावत ने फिजिशियन डॉ सौरभ को बड़कोट में यथावत नियुक्त रहने का भरोषा दिया।स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले कुछ स्वास्थ्य केंद्रों का निरिक्षण कर स्वास्थ्य ब्यवस्थाओं का जायजा लिया!उन्होंने नौगांव में परमार्थ विजया पब्लिक स्कूल में दिव्यांग छात्रों की कुशलता भी जानी, तथा स्कूल की प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी जोशी को स्कूल के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया!उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत निजी कार्यक्रम के तहत यमुनोत्री धाम के दर्शन को पहुँचे इस बीच बड़कोट में शिक्षकों व भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस बीच यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट सी एच सी में तैनात फिजिशियन डॉ सौरभ का स्थान्तरण रोकने का स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया जिस पर उन्होंने भरोषा दिया कि फिजिशियन डॉ सौरभ को यथावत नियुक्ति बड़कोट में की जायेगी। सभी ने मंत्री का आभार भी जताया। इस मौके पर यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज, मंदिर समिति के पदाधिकारी,भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, भूतपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भरत रावत, रमेश रावत , मण्डल महामन्त्री अमित रावत, अजय रावत, विजय जगूड़ी इधर शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजमोहन चौहान, प्रधानाचार्य नरेश रावत, जनक सिंह रावत, राकेश रमोला, प्रतीक रावत आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *