उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
मोरी/उत्तरकाशी
थाना मोरी पुलिस ने 549 ग्राम चरस अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशल -2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.11.2024 को *मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान नैटवाड़ मोरी रोड़ निचला नासना के पास से एक युवक वरुण निवासी चक्कू मोहल्ला देहरादून को वाहन संख्या UK08Y-4855 (POLO Car) से अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, युवक के कब्जे से 549 ग्राम चरस बरामद की गयी है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act की धारा 8/20/60* में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम में रणवीर सिंह -थानाध्यक्ष मोरी, कानि0 गणेश राणा, कानि0 अनिल तोमर, कानि0 सत्यपाल शामिल रहे।