जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय ,बड़कोट में उत्तराखंड सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एन एस एस , एन सी सी एवं रोवर रेंजर ईकाई द्वारा राजकीय चिकित्सालय बड़कोट में अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को फल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा श्रीमती संगीता रावत के नेतृत्व में रोगियों का हालचाल पूछा गया तथा फल वितरित किए गए। एन सी सी के कैडेट्स ने श्री विनय शर्मा के निर्देशन में चिकित्सालय में उपस्थित सभी रोगियों को फल वितरित किए गए। रोवर रेंजर इकाई की रेंजर द्वारा रेंजर लीडर डॉ अंजु भट्ट के दिशा निर्देशन में समस्त रोगियों, महिलाओ एवं वृद्ध जनों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस कार्यक्रम से छात्र छात्राओ को समाज के प्रति अपना दायित्व निर्वहन करने की प्रेरणा मिली। सभी छात्रों ने एकजुट होकर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सामाजिक सरोकारों के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को जनमानस के समक्ष रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने छात्रों को समाजसेवा से जुड़े इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के कार्यों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।