जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के विकासभवन परिसर, लदाड़ी में आयोजित भव्य रामलीला में गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित अनेक गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान रामचंद्र से क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए सभी पर उनकी कृपा बनी रहने की प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में सांस्कृतिक आयोजनों की महत्ता पर विचार साझा किए।विजयपाल सजवाण ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन हमारे समाज में एकता, आस्था और आदर्शों को जीवंत बनाए रखने का कार्य करते हैं। उन्होंने स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम की लीलाओं के सजीव चित्रण की सराहना की और इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि मंच पर रामायण के आदर्श और भगवान राम की मर्यादाओं को जीवंत होते देखना एक अनूठा एहसास है।उन्होंने आयोजक समिति को इस अद्वितीय आयोजन के लिए साधुवाद दिया और कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद समिति ने हर वर्ष रामलीला का आयोजन अपनी लगन और निष्ठा से किया है, जो वाकई प्रशंसा योग्य है। शुरुआती समय में जब साधन सीमित थे, तब भी इस समिति ने धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखा और समाज को एक प्रेरणा दी।
विजयपाल सजवाण ने समिति के सदस्यों और कलाकारों के कठिन परिश्रम और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए यह आयोजन धर्म और संस्कृति के प्रति प्रेरणा का स्रोत है, जो युवाओं को हमारी प्राचीन धरोहर से जोड़ने का कार्य करता है।उन्होंने उम्मीद जताई कि लदाड़ी की रामलीला हर वर्ष इसी भव्यता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न होती रहेगी और भगवान श्री राम का आशीर्वाद सभी पर बना रहेगा। इस पावन अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष चन्दन सिंह राणा, निवर्तमान सभाषद बुद्धि सिंह, अजीत गुसाईं, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजकेंद्र थनवान, अध्यापक रामप्रकाश रावत, बालशेखर नौटियाल, धर्मेंद्र रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, भगवान चंद, गिरीश भट्ट, रोशन लाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।